The Creator (2023) एक अमरीकी साइंस फिक्शन फ़िल्म हैं।
यह फ़िल्म ब्रिटिश फिल्मकार Gareth Edward द्वारा निर्देशित हैं।
फ़िल्म की कहानी Gareth Edward और Chris Weitz द्वारा लिखी गई हैं।
Gareth Edward निर्देशक के साथ साथ इस फ़िल्म में सह लेखक और सह निर्माता भी हैं।
फ़िल्म के “NIRMATA” किरी हार्ट, जिम स्पेंसर, एरोन मिलचन और गरेथ एडवर्ड हैं।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अमरीकी अभिनेता जॉन डेविड वॉशिंगटन, ब्रिटिश अभिनेत्री जेमा चैन और जापानी अभिनेता केन वाटानबे के साथ साथ और अन्य दिग्गज कलाकार शामिल हैं।
फ़िल्म की कहानी भविष्य में मनुष्य और कृत्रिम बुद्धि वाली मशीनों के बीच के युद्ध को दर्शाती हैं।
पिछले 20-30 वर्षो में इंसानी जनजाति ने तकनीक की दुनिया में काफी कुछ बहुत तेज़ी से हासिल कर लिया हैं।
मशीन, कंप्यूटर, इंटरनेट, रोबोट और हथियार इन सभी चीजों की तेज़ी से होते विकास ने दुनिया बदल के रख दी हैं।
और वो दिन दूर नहीं की यही चीज़े एक दिन भविष्य में इंसानी जनजाति के विनाश का कारण भी बनेंगी।
इस डर से मनुष्य जाति को सचेत करने के लिए फ़िल्म जगत में अनेकों फिल्मे बनी।
2001 Space Odessey (1968) से लेकर Blade Runner (1982) तक
और फिर Terminator, I Robot से लेकर ExMachina (2016) तक
इन सभी प्रकार की फिल्मों में मशीन और मशीनों द्वारा इंसान की तरह सोचने समझने व बुद्धिमता हासिल करने से लेकर
मशीनों ही द्वारा उग्र रूप लेकर मनुष्य जनजाति के विनाश के प्रयासों तक अक्सर फिल्मों में वर्णन किया जाता रहा हैं।
लेकिन इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भी The Creator (2023) एक दम नया और एक दम अलग दृष्टिकोण दर्शकों के सामने रखती हैं।
फ़िल्म की कहानी
साल 2055, एक बड़ा न्यूक्लियर धमाका लॉस एंजेलिस शहर पर होता है जिसमे लॉस एंजेलिस शहर पूरी तरह बर्बाद हो जाता है।
इंसान, बच्चे, जानवर, इमारतें सब नष्ट हो जाते हैं। कुछ भी नहीं बचता।
धमाके पर शोध करने के बाद पता चलता है की यह धमाका AI द्वारा किया गया था।
नतीजन, AI को रोकने के लिए अमरीकी सरकार सभी रोबोट मशीनों को लॉस एंजेलिस शहर में अवैध घोषित कर देती है और उन्हें नष्ट कर देती हैं।
दुनिया में और भी AI मशीनें उग्र रूप न लेले, इसको रोकने के लिए अमरीकी सरकार एक हवा में उड़ने वाला एक HIGH Tech स्पेस स्टेशन विकसित करती हैं।
उस स्पेस स्टेशन को अमेरिकी सरकार ने NOMAD नाम दिया हैं।
। सार्जेंट टेलर, हम युद्ध जीतने के बहुत करीब हैं। लेकिन A.I एक आधुनिक हथियार विकसित कर रहे हैं। उसे जल्दी पुनः प्राप्त करो या फिर उन्हें जीतता हुआ देखो । – General Andrews
फ़िल्म में NOMAD का अर्थ North America Orbital Mobile Aerospace Defence बताया गया है।
यह स्पेस स्टेशन हवा में उड़ते हुए पूरी दुनिया में जहां भी AI मशीने दिखे उनको खत्म करने का काम करती हैं।
पश्चिमी देशों में AI पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
लेकिन पूर्वी ऐशियाई महाद्वीप में बसे न्यू एशिया देश में AI मशीनों को अभी भी पहले जैसे ही इस्तेमाल किया जा रहा है।
इसको देखते हुए पश्चिमी देशों ने पूर्व देशों के साथ AI के विरुद्ध जंग शुरू कर दिया हैं।
नतीजन, अमेरिका जबरदस्ती न्यू एशिया देश पर NOMAD द्वारा ड्रोन स्ट्राइक करता हैं जिसमें न्यू एशिया में रह रहे मशीनों के साथ साथ लोगों की भी मृत्यु हो जाती हैं।
इस पश्चिमी देशों के जुल्म से अपने आप को बचाने के लिए न्यू एशिया में रह रहे साइंटिस्ट जिसका कोड नाम “NIRMATA” हैं है उसने एक शक्तिशाली हथियार का निर्माण किया है।
। उसे खत्म करो नही तो हम खत्म हो जाएँगे । – General Andrews
वह उस शक्तिशाली हथियार का इस्तेमाल NOMAD ड्रोन को नष्ट करने के लिए करेगा।
एक दशक बाद,
न्यू एशिया में पूर्व अमरीकी स्पेशल फोर्स सोल्जर Joshua अपनी बीवी Maya के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहा होता हैं।
उसकी बीवी उसके बच्चे की मां बनने वाली होती हैं।
लेकिन, किसी तरह उसे यह पता चल जाता है की वह अभी भी अमरीकी सेना के लिए काम करता है और वह उसकी गुप्त जानकारी अमरीकी सैन्य संगठन को पहुंचाता हैं।
अमरीकी आर्मी सेना का यह दावा है की माया NIRMATA की बेटी है।
उसे पकड़ने और “NIRMATA” के बारे में पता लगाने के लिए अमरीकी आर्मी सेना उनके घर पर हमला करती है।
जोशुआ उसे उसपर यकीन करने तथा उसके साथ चलने के लिए मनाता है लेकिन वो उसके साथ रहने से मना कर देती हैं।
इतने में न्यू एशिया की सेना प्रेगनेंट माया को वहा से समुद्र के रास्ते ले जाने आ जाती हैं ।
। मेरा विश्वास करो, मैं तुम्हे यहां से बाहर निकालकर रहूंगा । – Joshua
तभी हवा में एक विशालकाय ड्रोन दिखाई देता है और भाग रहे माया और उसके लोगों पर लेज़र के सहारे बम ब्लास्ट करता हैं।
इस धमाके में माया मर जाती हैं। यह सब देखकर जोशुआ की तो मानो जान ही निकल जाती हैं।
5 साल बाद, अमेरिकी आर्मी सेना जनरल एंड्रयूज, जोशुआ से फिर से मिलते है और उसे एक नए गुप्त मिशन को अंजाम देने के लिए मनाते हैं।
जोशुआ को अमरीकी सेना में वापस भर्ती कर लिया जाता है।
जनरल एंड्रयूज उसे माया की एक फुटेज दिखाते है और उसे यकीन दिलाते है की वो अभी भी जिंदा है।
उसने एक नए आधुनिक हथियार का निर्माण किया हैं जिसका कोड नाम Alpha-O हैं।
यह हथियार NOMAD स्पेस स्टेशन को खत्म करने की काबिलियत रखता हैं।
अब उसका मिशन न्यू एशिया में “NIRMATA” द्वारा बनाए गए नए हथियार Alpha-O को खोजना और नष्ट करना है।
साथ ही उसे अपनी पत्नी और अपने बच्चे को भी खोजना हैं।
वह इस मिशन को कैसे अंजाम देता है यह जानने के लिए आपको फ़िल्म देखनी पड़ेगी।
फ़िल्म के कलाकार
जॉन डेविड वॉशिंगटन – जोशुआ टेलर
जेमा चैन – माया
केन वाटानाबे – हारून
राल्फ आइनसन – जनरल एंड्रयूज
अमर चड्ढा पटेल – सिमुलेंट सोल्जर
फ़िल्म का निर्माण
फिल्म का निर्माण अमरीकी फ़िल्म प्रोडक्शन कंपनी Regency Entertainment और Eone enterprise द्वारा किया गया हैं ।
20th Century Fox द्वारा इस फ़िल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया हैं।
इस फ़िल्म का बजट सिर्फ 8 करोड़ अमरीकी डॉलर हैं जोकि अमरीका में बनने वाले ज्यादातर साइंस फिक्शन फिल्मों से बहुत कम हैं।
Grieg Fraser ने इस फ़िल्म की सिनेमेटोग्राफी करी है।
उन्होंने इस फ़िल्म को वाकई में बहुत सुंदर और लाजवाब तरीके से शूट करा हैं।
इससे पहले उन्होंने Dune (2021) फ़िल्म में काम किया था जोकि एक शानदार फ़िल्म थी।
The Creator (2023) का प्रोडक्शन डिज़ाइन बहुत ही शानदार है और सही में भविष्य की दुनिया फ़िल्म देखते वक्त वास्तविक लगती हैं।
फ़िल्म में इस्तेमाल किए गए VFX बहुत वास्तविक लगते है खासकर NOMAD स्पेस स्टेशन द्वारा लेज़र छोड़ने का VFX एक दम शानदार हैं।
फ़िल्म के संगीत
महान संगीतकार Hans Zimmer ने इस फ़िल्म के संगीत विकसित करे हैं।
और एक बार फिर उन्होंने अपनी हुनर के बदौलत फ़िल्म में चार चांद लगा दिए हैं।
फ़िल्म देखते वक्त बजते BG संगीत आपको उनकी फिल्म The Last Samurai की याद जरूर दिलाएगी।
फ़िल्म से जुड़ी कुछ खास बातें
The Creator (2023) फ़िल्म को बनाने की प्रेरणा निर्देशक Gareth Edwarda को कई प्रसिद्ध फ़िल्मों से मिली।
जिनमें से Blade Runner (1982), Akira (1988) और Apocalyse Now (1979) फिल्में सबसे प्रबल साबित होते हैं।
The Creator (2023) फ़िल्म में NIRMATA शब्द का काफी इस्तेमाल हुआ हैं।
“NIRMATA” एक हिंदी भाषा का शब्द है जिसका अंग्रेजी में मतलब Creator ही होता हैं।
फ़िल्म मनुष्य बनाम कृत्रिम बुद्धि वाली AI मशीनों की लड़ाई के साथ साथ पूर्वी एवं पश्चिमी मानसिकता की लड़ाई का भी वर्णन करती हैं।
फ़िल्म में सहायक कलाकार अमर चड्ढा पटेल के किरदार को थोड़ा और बड़ा और आक्रामक होना चाहिए था।
उसके किरदार का और वॉशिंगटन के किरदार का हाथों हाथों द्वारा लड़ाई करने का ऐक्शन सीन भी होना चाहिए था।
फ़िल्म में जोशुआ के किरदार को देखने पर ऐसा लगता है की उसको पूरी फ़िल्म में कुछ भी खास ढंग के कपड़े पहनने को ही नही दिए गए हैं।
ट्रेलर में दिखाया गया गाना “DREAM ON” जोकि प्रसिद्ध अमरीकी सिंगर Aerosmith द्वारा गाया गया है,
उसे फ़िल्म में नहीं डाला गया है यह देखकर सिनेमाघर में सही में मन उदास हो जाता हैं।
निष्कर्ष
The Creator (2023) वास्तव में बेहतरीन एवं शानदार फ़िल्म हैं जिसे देखते वक्त आप इसकी सुंदर दृश्य में खो जायेंगे।
साथ ही आपको यह फ़िल्म देखते वक्त पुरानी लोकप्रिय फिल्मों की भी याद जरूर आएगी।
हमें खुशी है की आपको हमारे द्वारा लिखी गई The Creator (2023) फ़िल्म का रिव्यू पसंद आया।
अपने विचार प्रकट करने के लिए कॉमेंट बॉक्स का सहारा ले तथा Moviemartini को सब्सक्राइब करें।
और भी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
The 39 Steps (1935) फ़िल्म रिव्यू हिंदी में
Nightcrawler (2014) फ़िल्म रिव्यू हिंदी में
Gulaal (2009) फ़िल्म रिव्यू हिंदी में
जानिए Marvel Cinematic Universe (MCU) की 10 सबसे बेहतरीन फिल्में
Jawan (2023) फ़िल्म रिव्यू हिंदी में
Gravity (2013) फ़िल्म रिव्यू हिंदी में
Tenet (2020) फ़िल्म रिव्यू हिंदी में