Nightcrawler (2014) हॉलीवुड में बनी मशहूर नियो नोयर क्राइम थ्रिलर फ़िल्म हैं।
इस फ़िल्म को अमेरिकी निर्देशक Dan Gilroy ने निर्देशित करा हैं।
मशहूर अमेरिकी अभिनेता Jake Gyllenhaal ने इस फ़िल्म में मुख्य किरदार की भूमिका निभाई है।
उनके साथ अमेरिकी अभिनेत्री Rene Russo, Riz Ahmed और Bill Paxton भी फ़िल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इससे पहले बतौर लेखक के रूप में Dan Gilroy ने कई फिल्मों पर काम कर रखा था।
इस फ़िल्म से उन्होंने अपने निर्देशन के करियर की शुरुआत करी।
Nightcrawler (2014) के निर्माण में करीब 80 लाख अमरीकी डॉलर का खर्च आया
और बॉक्स ऑफिस पर फ़िल्म ने 5 करोड़ अमरीकी डॉलर का बिज़नेस किया।
फ़िल्म समीक्षको और दर्शकों दोनों को ही बहुत पसंद आई।
2014 में हुए अकादमी पुरस्कार में इस फ़िल्म के लिए Dan Gilroy को सर्वश्रेष्ठ पटकथा श्रेणी में नॉमिनेशन भी प्राप्त हुआ।
फ़िल्म की कहानी लुइस ब्लूम नाम के एक छोटे मोटे चोर की ज़िंदगी और उसके कारनामों के इर्द गिर्द घूमती हैं।
फ़िल्म की कहानी
Nightcrawler (2014) फ़िल्म की कहानी लुई ब्लूम नामक एक फ्रीलांस संवाददाता की कहानी है।
वो अपनी ज़िंदगी में किसी भी तरह से कामयाब होना चाहता हैं।
और वह अपने मकसद को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
फ़िल्म की शुरुआत में ही उसे एक वर्जित क्षेत्र के अंदर घुसने की कोशिश करते हुए दिखाया गया हैं।
उसको रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड जब उसके पास पहुंचता है
तो वह बिना किसी झिझक के उसे अपनी भोले विनम्र रूप से फसाने की कोशिश करता है।
और मौका देखते ही वह उससे हाथा पाई करके उसकी कलाई में पहनी कीमती घड़ी को चुरा लेता हैं।
फ़िल्म की कहानी लोई ब्लूम के किरदार पर केंद्रित है।
वो अपने आप को कामयाब बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता हैं।
जब वह चुराई हुई घड़ी को बेचने के लिए जहां जाता है वहा वो उन लोगों से नौकरी की मांग करता हैं।
वह अपने आप को उनके सामने अव्वल दिखाने का भरसक कोशिश करता हैं।
लेकिन वह लोग उस यह कहकर नौकरी देने से मना कर देते है की उनकी कंपनी की यह पॉलिसी है की वह किसी चोर को नौकरी पर नहीं रख सकते।
मेरी जिंदगी का उसूल है, अगर तुम लॉटरी जितना चाहते हो तो सबसे पहले टिकट खरीदने के लिए पैसे कमाना सिखों। – लुई ब्लूम
निराश लुई, जब देर रात घर जा रहा होता है तो उसकी नज़र एक गाड़ी की दुर्घटना स्थल पर पड़ती है।
कुछ लोग घायल हुए व्यक्ति की तस्वीर और वीडियो कैमरे में कैद कर रहे थे। वो लोग Stringers थे।
Stringers क्या होता हैं?
Stringers असल में वो लोग होते है जो जुर्म और वारदात की तलाश में रात भर शहर में घूमकर वीडियो बनाते हैं।
बाद में, वह उस वीडियो को अपने स्थानीय न्यूज नेटवर्क को विशेष रूप से बेचते हैं।
जिसके बदले में वह उससे पैसे कमाते हैं। यह एक Freelance काम हैं।
लुइस को यह idea अच्छा लगता हैं और निर्णय लेता है की वह भी Stringer बनेगा।
Syringer बनने के लिए जरूरी सामान की पूर्ति करने के लिए वह एक महंगी साइकिल चुराता है और
उसको बेचकर एक कैमरा और पुलिस रेडियो स्कैनर खरीद लेता हैं।
शुरू में उसे कुछ खास फुटेज नही मिलते।
लेकिन धीरे-धीरे काम में प्रगति करते हुए उसे अच्छी फुटेज मिलने लगती और वो पैसे भी बनाने लगता हैं।
उसके काम के प्रति द्विंद संकल्प को देखकर स्थानीय न्यूज़ कंपनी की निर्देशक नीना रोमिना उससे बहुत प्रभावित हो जाती हैं।
इसके बदले में लुइस उसके साथ भविष्य में काम करते रहने के लिए उसके साथ यौन संबंध बनाने का दबाव डालता हैं।
इस धंधे में लुइस का कट्टर प्रतिद्वंदी जो लोडर होता है जिसको देखकर उसने ये काम चालू किया था।
वह लुई की कामयाबी को देखते हुए उससे पार्टनरशिप करने की बात रखता है
लेकिन लुई इस बात को सिरे से नकार देता हैं और उसकी बेइज्ज़ती भी करता हैं।
जो लोडर अपनी बेज़्जती का बदला लेता है लुई से बढ़िया फुटेज शूट करके दुगना दाम पर बेचकर।
तुम्हें पता है डर कब लगता हैं…जब झूठे सबूत असली बन जाते हैं… – लुई ब्लूम
नतीजन लुई नीना के लिए बढ़िया फुटेज लाने में असफल हो जाता हैं।
अपनी हार देखकर उसका नीना के साथ कॉन्ट्रैक्ट खराब होने लगता है।
अपनी हार का बदला लेने और प्रतिद्वंदी जो लोडर को धंधे से हटाने के लिए लुई एक खतरनाक षडयंत्र रचता हैं।
मौका देखकर वह लोडर की गाड़ी का ब्रेक फेल कर देता है। नतीजन, जो लोडर का बुरी तरह एक्सीडेंट हो जाता है।
उसको एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया जा रहा होता हैं और उसे इस हालत में लुई फुटेज के तौर पर शूट कर रहा होता हैं।
लुई ब्लूम का अब कोई प्रतिद्वंदी नहीं है।
Finally, वह बहुत अच्छे पैसे कमाकर एक तेज़ शानदार गाड़ी और बढ़िया कैमरा खरीद लेता है।
साथ ही वह एक नौसिखिए व्यक्ति को नौकरी पे भी रख लेता है जिसका नाम Rick होता हैं।
Rick बुद्धू किस्म का इंसान होता है जो लुई के साथ सिर्फ पैसों के लिए काम करने आया था।
अपने काम के दौरान लुई कुछ नया पाने के लिए ग्रेनाडा हिल्स नामक पोश इलाके में पहुंचता हैं।
वहा किसी तरह की गोलीबारी होती है। किस्मत से वो वहा पुलिस से भी पहले पहुंचता है।
वह देखता है की एक बंदूकधारी शख्स घर में घुसता है और कई सारी गोलियां फायर करता है जिसकी आवाज़ सुन लुई चौकन्ना हो जाता हैं।
बंदूकधारी शख्स घर से निकलकर अपनी SUV में तेजी से भाग जाता हैं।
लुई ये सब कैमरे में कैद कर लेता हैं और फिर वो घर के अंदर घुसता हैं जहा 8 लोगों की लाशे पड़ी होती हैं।
यह वीडियो देखकर नीना उसकी हिम्मत की दीवानी हो जाती है।
नीना इस वारदात को सीरियल मर्डर बताकर सनसनीखेज़ बनाकर प्रकाशित करती हैं।
और गुनहगार के फ़रार होने की बात भी प्रकाशित करती है।
एक दोस्त एक उपहार के रूप में तुम अपने आप को दे सकती हो – लुई ब्लूम
लुई ब्लूम इस मौके का पूरी तरह से अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने के लिए एक कमाल का प्लान बनाता हैं।
लुई उस सीरियल किलर का पता लगाने में कामयाब हो जाता है और वो और रिक ठीक वही पहुंचते है और सही समय का इंतज़ार करते हैं।
सीरियल किलर एक रेस्टोरेंट में अपने बाकी सदस्यों के साथ बैठा होता हैं।
उसी के ठीक सामने वाली फुटपाथ के पास लुई अपनी गाड़ी रोक के कैमरा सेट करता हैं।
लुई अपनी कार में बैठकर उसपर निगरानी रखता हैं और अपने सहायक रिक को कार से बाहर निकलकर थोड़ा दूर छुपकर उन्हें कैमरे से शूट करने को कहता हैं।
इसके लिए वह उसे बाकी दिनों से ज्यादा पैसे देने के लिए भी वादा करता हैं।
लेकिन रिक अपनी जान का खतरा समझ कर उससे और ज्यादा पैसे की मांग करता है।
लुई और पैसे बढ़ाने से मना कर देता है जिसके बदले में रिक उसे ब्लैकमेल करने की धमकी देता हैं।
यह सुन लुई गुस्सा हो जाता है लेकिन वो उसको पहले से ज्यादा पैसे देने के लिए मान जाता हैं।
लुई पुलिस को कॉल कर देता है और पुलिस मौके पर पहुंच जाती हैं।
पुलिस उसे पकड़ने के लिए जैसे जाती हैं वह उनपे अंधा धुंध गोलियां चला देता है और दो तीन पुलिसवालों को मार देता हैं और अपनी SUV में भाग निकलता हैं।
मैं तुम्हारे जैसे बेईमान व्यक्ति को काम पे रखकर अपनी कंपनी की सफलता खतरे में नहीं डाल सकता – लुई ब्लूम
उसको भागते देख लुई भी अपनी गाड़ी भागाता है और उसका हर तरह से वीडियो बना लेता हैं।
इस भागादौड़ी में सीरियल किलर की गाड़ी का एक्सीडेंट हो जाता हैं और वह बुरी तरह से जख्मी हो जाता है।
लुई उसकी गाड़ी के पास पहुंचता है और उसको फिल्माने के लिए रिक की मदद मांगता हैं।
रिक कातिल को फिल्माने के लिए जैसे उसके सामने आता है, वह रिक को गोली मार देता है।
वह लुई पे भी बंदूक तानता है लेकिन इतने में पुलिस वहा आ पहुंचती हैं और कातिल को वही के वही गोली मार के ढेर कर देती हैं।
रिक जोकि ज़मीन पर मरा पड़ा अपनी आखरी सांसे गिन रहा होता है लुई उसे अपने कैमरे से मरते हुए फिल्माता हैं।
बाद में वो यह फुटेज नीना को दिखाता है और नीना उसे उसके साथी के मरने के दुख के लिए संतावना देती हैं।
बाद में फुटेज और पुलिस रिपोर्ट के अनुसार यह साबित होता है की ग्रेनाडा हिल्स में सीरियल मर्डर का कारण ड्रग्स रैकेट गैंग की आपसी रंजिश थी।
विशेष पुलिस डिटेक्टिव लुई से इस पूरे फुटेज के पीछे समिल्लित होने
तथा रिक की संदिग्ध हालात में मौत होने से जुड़े सवाल और सबूत मांगती हैं।
लुई बड़ी चालाकी से अपने खिलाफ सारे सबूत मिटा कर उनके सामने पेश करता हैं
और पुलिस चाहते हुए भी उसे गुनहगार साबित नहीं कर पाती।
फ़िल्म का निर्माण
अमरीकी फ़िल्म कंपनी BOLD FILMS ने Nightcrawler (2014) का निर्माण किया हैं।
Open Road films ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ किया।
फ़िल्म के कलाकार
- जेक जिलेनहाल – लुइस लुई ब्लूम
- रेने रूसो – नीना रोमिना
- रिज़ अहमद – रिक
- बिल पैक्सटन – जो लोडर
फ़िल्म के संगीत
James Newton Howard ने इस फ़िल्म के संगीत का निर्माण किया है।
आपको बता दे, जेम्स न्यूटन होवार्ड अमेरिकन फ़िल्म उद्योग के जानें माने संगीतकार में से एक हैं।
उन्होंने हॉलीवुड के कई फिल्में जैसे King Kong (2005), Collateral (2004) , Glengarry Glen Ross (1992)में भी अपने संगीत दिए हैं।
उन्होंने इस फ़िल्म में अपने संगीत से हर दृश्यों में जुनून भर दिया है जो की फ़िल्म देखते वक्त स्पष्ट तौर पर महसूस होता हैं।
फ़िल्म से जुड़ी खास बातें
Nightcrawler (2014) फ़िल्म में लुई ब्लूम एक फ्रीलांस संवाददाता होने के साथ-साथ एक मास्टर क्रिमनल भी हैं।
लेकिन वह बड़ी चालाकी से अपने खिलाफ सारे सबूतों को नष्ट करने में कामयाब रहता हैं।
इसके बावजूद फ़िल्म में उसको हम जीतते हुए देखते है और साथ ही उसकी इस काबिलियत से मनोरंजित भी महसूस करते हैं।
लुई के किरदार में लाख बुराइयां है लेकिन फिर भी वह अपने काम और कही हुई बातों के प्रति एक दम अडिग हैं।
शायद यही इस किरदार की खास बात है की वह बुरा होते हुए भी बहुत कमल का लगता हैं।
निष्कर्ष
Nightcrawler (2014) फ़िल्म में लुई ब्लूम और नीना रोमिना के द्वारा न्यूज़ मीडिया नेटवर्क के प्रोपेगेंडा पर कटाक्ष किया गया हैं।
न्यूज़ मिडिया किस तरह अपने फायदे के लिए न्यूज़ को तोड़मरोड़ कर दर्शकों के सामने सनसनी खेज़ बनाकर प्रस्तुत करती हैं।
फ़िल्म के एक सीन में जहां लुई ब्लूम शीशे में देखकर चिल्लाता है और शीशा तोड़ देता है।
असल में Jake Gyllenhaal से वह शीशा गलती से टूट जाता है और उन्हें उनके हाथ पे 14 टांके लगे थे।
इस फ़िल्म के लिए उन्होंने वजन भी कम किया ताकि वह लुई ब्लूम के किरदार में ढल सके।
इतनी बढ़िया एक्टिंग करने के बावजूद उन्हें किसी भी तरह का अकादमी पुरस्कार जितना तो दूर,
एक नॉमिनेशन भी प्राप्त नहीं हो सका जोकि बहुत दुखद महसूस होता है।
हमें खुशी है की आपको हमारे द्वारा लिखी गई Nightcrawler (2014) फ़िल्म का review पसंद आया।
अपने विचार प्रकट करने के लिए कॉमेंट बॉक्स का सहारा ले तथा Moviemartini को सब्सक्राइब करें।
और भी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे
Gulaal (2009) फ़िल्म रिव्यू हिंदी में
जानिए Marvel Cinematic Universe (MCU) की 10 सबसे बेहतरीन फिल्में
Jawan (2023) फ़िल्म रिव्यू हिंदी में
Gravity (2013) फ़िल्म रिव्यू हिंदी में
Tenet (2020) फ़िल्म रिव्यू हिंदी में
Its like you learn my thoughts! You appear to grasp a lot approximately this, like you wrote the book
in it or something. I feel that you could do with some % to
power the message house a bit, however instead of that, that is fantastic
blog. An excellent read. I will certainly be back.
Hey people!!!!!
Good mood and good luck to everyone!!!!!
Hey people!!!!!
Good mood and good luck to everyone!!!!!