।। एक तरफ़ है बैक्सटर, दूसरी तरफ है रोहोज़ और ठीक दोनों के बीच में मैं ।।
–अनजान शख्स
फ़िल्म की रेटिंग: 4/5 ⭐⭐⭐⭐
A Fistful of Dollars (1964) के दशक में बनी हॉलीवुड की एक बहुत लोकप्रिय फिल्म हैं।
यह फिल्म स्पेगेटी वेस्टर्न फिल्म श्रेणी में बनाई गई थी और अपने समय की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है।
इस फिल्म ने पूरे विश्व में वेस्टर्न सिनेमा को एक नए मुकाम पे पहुंचाया और साथ ही स्पेगेटी वेस्टर्न फिल्म श्रेणी को हॉलीवुड की दुनिया में एक नई ऊंचाई भी दिलवाने में कारगर साबित हुआ।
इस फिल्म के निर्देशक सर सर्जियो लियोनी हैं जिनको स्पेगेटी वेस्टर्न फिल्म श्रेणी का “पितामह” भी कहा जाता है।
सर्जियो लियोनी के कमाल के निर्देशन से स्पेगेटी वेस्टर्न फिल्में पूरी विश्व में सफलता पाने लगी।
क्या होता है स्पेगेटी वेस्टर्न ?
“स्पेगेटी वेस्टर्न” असल में हॉलीवुड फिल्म की एक श्रेणी (Genre) है जिसमें रेगिस्तानी पृष्ठभूमि पे आधारित अमेरिकी पश्चिमी कल्चर का वर्णन होता है।
सख्त मिजाज़ व्यक्तित्व, जाबाज़ घुड़सवार, खतरनाक बंदूकधारी एक्शन, बेहतरीन डायलॉग बाज़ी, कीमती चीजों की तस्करी, गिरोह युद्ध और खूनी हिंसक झड़प इन फिल्मों की मुख्य पहचान होती है।
यह फिल्में मुख्यतौर पर मामूली खर्चे में बनाई जाती है। बंदूकधारी एक्शन व शानदार पंचलाइन इन फिल्मों की जान होती है।
क्यों कहा जाता है स्पेगेटी वेस्टर्न ?
स्पेगेटी जोकि एक प्रसिद्ध इतालवी भोजन है उससे ये नाम लिया गया है क्योंकि इस श्रेणी की फिल्में मुख्य तौर पर अमरीकी तो होती है लेकिन उनके निर्माता और निर्देशक इतालवी मूल के होते है।
फिल्म की भाषा भी कई हद तक स्पेनिश और इंग्लिश का मेल ही होती है।
इस फिल्म की अपार सफलता और लोगो द्वारा सराहे जाने के कारण यह फिल्म की लोकप्रियता आज भी वैसी ही बरकरार है।
जैसा कि हम सब जानते है और ये सुनते हुए आए है की किसी भी अच्छी फिल्म को बनाने के पीछे सिर्फ अच्छा कैमरामैन या अच्छा निर्देशक होना ही सब कुछ नही होता, फिल्म में अगर अच्छे कलाकार ना हो या उनका अभिनय अगर अच्छा ना हो तो भी फिल्म दर्शकों को पसंद नही आयेगी।
इसी चीज़ को निर्देशक साहब ने ध्यान में रखते हुए फिल्म के मुख्य किरदार की भूमिका को निभाने के लिए, सदी के सबसे लोकप्रिय वेस्टर्न अभिनेता सर क्लिंट ईस्टवुड (Clint Eastwood) को शामिल किया।
सर क्लिंट ईस्टवुड अपने समय के हॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक है और आज के नए युवा फिल्मकार व अभिनेताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।
इस फिल्म के सफल होने से ही उनके फिल्मी करियर को सफलता प्राप्त हुई।
अपने जोश और जवानी का भरपूर इस्तेमाल करते हुए उन्होंने अपने करियर में एक से एक बढ़िया फिल्म करी।
आज वह 92 साल के है लेकिन फिर भी आज के नौजवान अभिनेता उनके सामने चाय कम पानी साबित होते है।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी बहुत संतुलित है और रोमांचक मोड़ो से भरी हुई है।
फिल्म की कहानी घोड़े पे सवार एक अनजान व्यक्ति के “सन मीगल” नामक शहर में आने से शुरू होती है।
शहर में आते ही उसका सामना कुछ बंदूकधारी बदमाशों से होता है।
बदमाशों द्वारा उसके घोड़े को परेशान किए जाने के बाद उसे यह पता चलता है की यह शहर दो बड़े बदमाश गिरोह द्वारा शासित है: बैक्सटर और रोहोज़ समूह।
जिन्होंने उसपे शुरू में हमला किया था वो और कोई नही बल्कि बैक्सटर समूह के बदमाश थे।
वह अनजान व्यक्ति पास के बार मालिक सिलवानितो को अपना दोस्त बना लेता है जिससे उसे यह पता चलता है की बैक्सटर शराब की तस्करी करते है और रोहोज़ बंदूकों की और दोनो ही समूहों की आपस में नहीं बनती।
सन मीगल पर वर्चस्व पाने के लिए दोनो में काटें की टक्कर हैं। लेकिन रोहोज़ समूह, बैक्सटर समूह से ज्यादा ताकतवर है।
अनजान व्यक्ति माहौल को अच्छे से भाप लेता है और इस हालात को अपने फायदे और अपनी हुई बेजत्ती का बदला लेने के लिए एक कमाल का षडयंत्र रचता हैं।
वह षडयंत्र क्या है ? ये जानने के लिए आपको फिल्म देखना होगा।
फिल्म देखने के मजे को मैं खराब नही करना चाहता इसलिए फिल्म की कहानी के प्रति उत्तेजित करने के लिए शायद इतना बताना काफी रहेगा।
फिल्म के कलाकार
फ़िल्म में “अनजान व्यक्ति” जोकि मुख्य किरदार है उसका रोल अदा किया हैं क्लिंट ईस्टवुड ने।
फिल्म में खलनायक रामन रोहोज़ का किरदार निभा रहे है जिन मेरी वोलेंटे।
जॉन बैक्सटर का किरदार: वोलफगैंग लुक्षी, सिलवानितो (बार मालिक) का किरदार: पेपे कैल्वो और इतियादी।
फिल्म के संगीत
प्रसिद्ध इटालियन संगीतकार एन्नियो मॉरिकोन जी ने इस फ़िल्म के संगीत बनाए है जोकि दुनिया के सबसे बेहतरीन संगीतकारों में से एक हैं।
उन्होंने अपने संगीत से फिल्म में चार चांद लगा दिया हैं।
फिल्म का मुख्य थीम गीत इतना शानदार हैं की इस फिल्म को इस गीत के बगैर महसूस ही नही किया जा सकता।
फिल्म के संगीत मानो इस फिल्म की आत्मा के समान हैं।
फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातें
फिल्म के मुख्य किरदार का असली नाम पूरी फिल्म में नहीं बताया गया है लेकिन सभी लोग उसको “जो” कहकर पुकारते है।
फिल्म में मुख्य किरदार का नाम ना होने के कारण इस फिल्म को “मैन विद नो नेम” से भी जाना जाता है।
इस श्रंखला में दो फिल्में और जुड़ी- फॉर फ्यू डॉलर्स मोर (1965) और द गुड, द बैड ऐंड द अगली (1966)।
इन तीनों को मिलाकर इस फिल्म श्रंखला को “डॉलर्स ट्रायलॉजी” या “मैन विद नो नेम ट्रायलॉजी” भी कहा जाता है।
इस फिल्म के लिए क्लिंट ईस्टवुड, सर्जियों लियोनी की पहली पसंद नहीं थे। उनकी पहली पसंद हेनरी फोंडा थे।
हेनरी फोंडा उस वक्त तक हॉलीवुड में काफी लोकप्रिय हो चुके थे और फिल्म करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे मांग रहे थे।
बजट कम होने के कारण सर्जिओ लियोनी ने क्लिंट ईस्टवुड को फिल्म में रोल दिया।
यह क्लिंट ईस्टवुड के फिल्मी करियर की पहली फिल्म थी जिसमे वह मुख्य भूमिका निभा रहे थे।
इस फिल्म की कहानी जापानी फिल्म योजिंबो (1961) की कहानी से हुबहू मेल खाती है जिसके कारण योजिंबों के निर्माताओं ने सर्जियो लियोनी पर केस फाइल कर दिया और बदले में उन्हें एक बड़ी रकम भी निर्माताओं को चुकानी पड़ी।
निष्कर्ष
फ़िल्म A Fistful of Dollars अमेरिकी पश्चिमी पृष्टभूमि पे बनी इतिहास की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक हैं।
खतरनाक एक्शन, खून खराबा होने के कारण यह फिल्म एडल्ट रेटेड है।
लेकिन आज के युवा दर्शकों के लिए ये कोई दिक्कत की बात नहीं क्योंकि आज आप जो भी कंटेंट देख रहे है उसकी शुरुआत इन्ही फिल्मों के प्रसिद्ध से शुरु हुई थी।
हमें खुशी है की आपको हमारा लिखा हुआ रिव्यू पसंद आया, अपने विचार प्रकट करने के लिए कॉमेंट बॉक्स का सहारा ले। और भी अच्छी अच्छी फिल्म की जानकारी पाने के लिए Moviemartini को सब्सक्राइब कीजिए।।