Tom Cruise हॉलीवुड के मशहूर फिल्म अभिनेताओं में से एक है जोकि अपने कूल लुक्स, शानदार अभिनय व दमदार एक्शन के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते है और लोगो के दिलो पे राज करते है।
हाल ही में उनकी फिल्म टॉप गन: मेवरिक सिनेमाघरों में रिलीज हुई है जोकि दर्शकों को बहुत पसंद आई है।
टॉप गन मेवरिक उनकी 1986 में आई टॉप गन मूवी सीरीज की दूसरी फिल्म है।
Tom Cruise भारत में भी बहुत लोकप्रिय है, और अपनी फिल्म मिशन इंपॉसिबल घोस्ट प्रोटोकॉल (2014) की शूटिंग के दौरान वह भारत भी आ चुके है।
लोकप्रिय होने के बावजूद हमारे कई हिंदी दर्शकों को Tom Cruise की कई सारी फिल्मों के बारे में नहीं पता इसलिए आज हम उनकी 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों की लिस्ट आपके साथ साझा करेंगे।
Tom Cruise जी की 10 सबसे बेहतरीन फिल्में
10. मिशन इंपॉसिबल सीरीज (since 1996)
यह फिल्म सीरीज Tom Cruise जी के करियर की सबसे सफल व लोकप्रिय फिल्म सीरीज है।
Tom cruise को एक्शन फिल्म का superstar इसी फिल्म सीरीज ने बनाया है।
इस सीरीज ने Tom Cruise को फिल्म जगत में एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पे सफलता दिलाई।
साल 1996 से चली आ रही इस सीरीज में अभी तक कुल 6 फिल्में बन चुकी है और सातवें व आठवें भाग की शूटिंग फिलहाल चल रही है।
इस फिल्म सीरीज ने अभी तक 80 करोड़ डॉलर्स से भी ज्यादा की कमाई करी है।
फिल्म की कहानी Ethan Hunt नाम के व्यक्ति की है जो Impossible Mission Force का एक secret agent हैं जोकी खतरनाक मिशन को अंजाम देता है।
अभी हाल ही में इस सिरीज़ की सातवीं फ़िल्म Mission Impossible: Dead Reckoning Part-1 रिलीज़ हुई हैं जोकि दर्शकों को बहुत पसंद आ रही हैं।
9. टॉप गन सिरीज़ (1986-2023)
यह फिल्म सीरीज 1986 में आई Top Gun फिल्म से शुरू हुई थी।
इस फिल्म में Pete “Maverick” Mitchell नाम के एक टॉप क्लास एयरफोर्स pilot की कहानी को दर्शाया गया है जोकि अपने प्रिय मित्र को खोने के दुख से उबरने की कोशिश करता है और वापस से अपने करियर में प्रगति करता है।
आपको बता दे की यह फिल्म Tom Cruise के शुरुआती करियर की सबसे बड़ी succesful फिल्म है। फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले।
फिल्म की कहानी के साथ साथ फिल्म की cinematography, editing, music और sound mixing इतनी जबरदस्त है की आपको लगेगा आप किसी फिल्म थिएटर में नहीं बल्कि लड़ाकू विमान के cockpit में बैठे हो।
फिल्म का famous गाना “Take My Breath Away” जो की अमेरिकन रॉक बैंड “Berlin” द्वारा लिखा गया था, इस गाने ने Academy Award for best original song का खिताब भी जीता।
इस फिल्म सीरीज में Tom Cruise द्वारा Ray-Ban k avaiator चश्मे पहने के बाद से, Ray-Ban कंपनी पूरे विश्व में सुप्रसिद्ध हो गई।
8. माइनॉरिटी रिपोर्ट (2002)
इस फिल्म की कहानी बाकी सभी फिल्मों से बहुत अलग है। इस फिल्म की कहानी भविष्य में होने वाले अपराध और अपराधियों को जल्दी पकड़ने के लिए Advance AI तकनीक को विकसित करने पर आधारित है।
फिल्म की कहानी और Tom Cruise जी की दमदार अभिनय आपको शुरू से अंत तक फिल्म से जोड़े रखेगी।
फिल्म के बारे में मैं कुछ भी spoiler नही देना चाहता हूं क्योंकि फिल्म को महान निर्देशक Steven Spielberg द्वारा निर्देशित किया गया है।
लाजवाब Action sequences और गजब के sound effects दृश्यो में जान डाल देते है।
7. एज ऑफ़ टॉमोरो (2013)
यह फिल्म इस सूची में, मेरी नजर से Tom Cruise जी की इकलौती ऐसी फिल्म है जोकि उनके अभिनय से ज्यादा इस फिल्म के concept के लिए लोकप्रिय है।
फिल्म की कहानी जापानी Comic श्रृंखला “All you need is kill” से प्रेरित है।
इसमें कोई शक नहीं की इस तरह के जटिल concept पर इतनी अविश्वसनीय एवं मनोरंजक फिल्म बना पाना, फिल्म जगत में कोई मिसाल से कम नहीं।
यह फिल्म दर्शकों के दिमाग से खेलती है और साथ ही साथ दर्शकों को अंत तक बांधे भी रखती है।
यह फिल्म आप किसी भी कीमत पर मिस नहीं कर सकते, अगर आप Tom Cruise जी के असली फैन है तो।
6. रेनमैन (1988)
इस फिल्म में Tom Cruise जी के साथ Dustin Hoffman मुख्य भूमिका में नज़र आते है।
फिल्म में दोनो किरदार भाई है। फिल्म की कहानी दोनो भाईयो के जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है जब वह दोनो सड़क यात्रा पे निकलते है।
फिल्म गंभीर रूप एवं व्यवसायिक रूप दोनो ही तरह से सफल रही।
मात्र 2.5 करोड़ डॉलर के मामूली से बजट पे बनी इस फिल्म ने रिलीज़ होने के बाद कुल 35 करोड़ डॉलर का बिज़नेस किया।
इस फिल्म को कई अवार्ड्स से स्मानित भी किया गया जिसमे से इस फिल्म ने 4 अकादमी अवार्ड्स (Best Picture, Best Director, Best Actor और Best Original Screenplay) भी जीते।
5. बॉर्न ऑन फोर्थ ऑफ़ जुलाई (1989)
इस फिल्म में Tom Cruise एक नौजवान देशभक्त के रूप में नज़र आते है जो देश सेवा करने के लिए अमेरिकी मरीन कॉर्प्स सेना में भर्ती हो जाता है पर जिंदगी के बुरे हालात, असहाय दुख व परेशानी, उसका युद्ध और जिंदगी के प्रति नजरिया बदल देते है।
फिल्म देखते वक्त आपको अपनी आंखो पर विश्वास ही नहीं होगा की Tom Cruise जैसे अभिनेता इस प्रकार के किरदार को अपने अभिनय कौशल से निभा सकेंगे।
उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया है।
कई जगह पे ये फिल्म हमे भावुक भी कर देती है और हमे फिल्म के मुख्य किरदार के प्रति जुड़ाओ भी महसूस करवा देती है।
Tom cruise जी के इतने कमाल के अभिनय के लिए उन्हें अकादमी अवार्ड्स द्वारा बेस्ट एक्टर के खिताब के लिए नामांकन भी प्राप्त हुआ।
4. रिस्की बिज़नेस (1983)
यह फिल्म Tom Cruise ने अपने फिल्मी करियर के शुरुवाती दिनों में करी थी।
उस वक्त वह महज 21 साल के थे।
इस फिल्म के सफल होने से उनके करियर को बहुत बल मिला।
यह एक कॉमेडी रोमांस मूवी है जोकि अमेरिका के 80’s के कल्चर व जेनरेशन को बखूबी चित्रित करती है।
फिल्म में अभिनेत्री के किरदार में मुख्य रूप से Rebecca De Mornway हैं।
फिल्म की कहानी अमेरिका के उच्च घरानों में होने वाले आयाशी, सेक्स व ड्रग्स के चारो ओर घूमती है।
3. आइस वाइड शट (1999)
इस फिल्म के बारे में कुछ भी दर्शकों को बताना/स्पॉयलर्स देना अपराध से कम नहीं होगा।
इसलिए क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्देशक सर Stanley Kubrick द्वारा किया गया है।
मैं खुद stanley Kubrick की फिल्म निर्देशन से बहुत प्रभावित हूं और यह फिल्म इस बात का पुख्ता सबूत देती है।
फिल्म में ऐसे कई बोल्ड सीन है जो दर्शकों को उत्तेजित कर सकते है। यह फिल्म +18 रेटेड है तो अच्छा यही होगा की आप इस फिल्म को अपने कमरे में बिस्तर पे लेटकर इयरफोन लगाकर देखे।
फिल्म में Tom Cruise के साथ Nicole Kidman मुख्य अभिनेत्री के तौर पे है।
Nicole Kidman दुनिया की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है और अपने फिल्म करियर में उन्होंने बहुत सी अच्छी फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने अपने अभिनय और अदाओं से इस फिल्म में आग लगा दी है और दोनो ऐक्टर्स एक दूसरे के साथ अच्छी केमिस्ट्री बनाने में सफल हुए है।
शायद, इतना बताना काफी रहेगा फिल्म के प्रति आपलोगो की उत्सुकता जगाने के लिए।
2. मैग्नोलिया (1999)
यह फिल्म देखते वक्त आप कही ना कही इस फिल्म के शीर्षक का असली मतलब तलाश करते रहेंगे।
यह फिल्म देखने के बाद आप भी आपनी ज़िंदगी की परेशानियों और कठिन चुनौतियों का सामना करने के बारे में सोचने पर मजबूर हो जायेंगे। यह दर्शकों को भावुक कर देने वाली फिल्म है।
फिल्म में Tom Cruise के साथ हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री Julian Moore है।
उन्होंने अपने प्रतिष्ठित अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
इसमें कोई शक नहीं की यह Tom Cruise द्वारा अभिनित फिल्म इस सूची में दूसरे स्थान पे हैं।
1. जैरी मैग्वायर (1996)
फिल्म “जैरी मैग्वायर” Tom Cruise जी के करियर की सिर्फ फिल्म भर ही नही है बल्कि यह उनकी जिंदगी का एक अटूट हिस्सा है।
1996 में रिलीज़ होने से लेकर आज 26 साल बाद भी इस फिल्म की लोकप्रियता वैसे ही बरकरार है।
फिल्म के शानदार डायलॉग आज भी लोगो के ज़ुबान पर है।
इस फिल्म से जुड़ी यादें आज भी लोगो के दिलो में बसी हुई है।
फ़िल्म की कहानी एक स्पोर्ट्स एजेंट की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है जिसका मकसद सिर्फ और सिर्फ ढेर सारा पैसा कमाना है।
फिल्म की कहानी के बारे में इससे ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।
फिल्म में जिस तरह समय के साथ Tom Cruise के किरदार में जो भारी बदलाव आता है यह देख कर आप दंग रह जायेंगे और आपको उनके इस अंदाज से सचमुच प्यार हो जायेगा।
इस फिल्म को देखकर आप सचमुच ये मानने पर मजबूर हो जाएंगे की यह फिल्म Tom Cruise जी के जीवन में अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है।
हमे यह जानकर बेहद खुशी होगी की आपको यह टॉम क्रूज जी की 10 सबसे बेहतरीन फिल्मों के बारे में जानकर कैसा लगा। इसके लिए आप अपने सुझाव कॉमेंट बॉक्स में लिखकर भेज सकते है। फिल्मों से जुड़ी और भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए Moviemartini को सब्सक्राइब करें।
और पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें